Jalandhar से बेहद दुखद खबर सामने आई है। देर रात सड़क हादसे में पूर्व सांसद और अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी (Mohinder Singh K.P) के बेटे रिची केपी (36) की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मुताबिक वे अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार थे, तभी क्रेटा गाडी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ। घायल अवस्था में रिची केपी को अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रिची दो बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, आरोपी करता चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। हादसे की खबर फैलते ही मोहिंदर सिंह केपी के घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।
Tragic road accident in Jalandhar, son of former MP and Akali leader Mohinder Singh KP dies








