जालंधर में आज ग़म का माहौल देखने को मिला।”
श्मशान घाट
“मॉडल टाउन श्मशान घाट में पूर्व सांसद महेंद्र सिंह केपी के बेटे, रिची केपी का अंतिम संस्कार किया गया।”पिता मुखाग्नि देते हुए
“पिता महेंद्र सिंह केपी ने भारी मन से अपने बेटे को मुखाग्नि दी। परिवार और शहरवासियों की आँखें नम हो उठीं।”

भीड़ व श्रद्धांजलि
“लोगों ने रिची केपी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी और इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना दी।”
“अंतिम संस्कार में पंजाब के राजनीतिक और सामाजिक जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हुईं।
सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक केडी भंडारी, शीतल अंगुराल, पंजाबी गायक राय जुझार और गुरशरण सिंह चन्नी समेत कई नेताओं और संगठनों ने शोक प्रकट किया।”
“याद रहे कि शनिवार रात मॉडल टाउन माता रानी चौक के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में रिची केपी की मौत हो गई थी।”
“पूरे जालंधर शहर ने आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।”








